Khwab Ho Tum Ya Koi Haqeeqat Hindi Lyrics
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़तकौन हो तुम बतलाओ
देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
सुबह पे जिस तरह, शाम का हो गुमाँ – 2
ज़ुल्फ़ों में एक चेहरा, कुछ ज़ाहिर कुछ निहा
धड़कनों ने सुनी, एक सदा पाओं की – 2
और दिल पे लहराई, आँचल की छाओं सी
मिल ही जाती हो तुम, मुझको हर मोड़ पे – 2
चल देती हो कितने, अफ़साने छोड़ के
फिर पुकारो मुझे, फिर मेरा नाम लो – 2
गिरता हूँ फिर अपनी, बाहों में थाम लो
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त हिंदी लिरिक्स
- फ़िल्म: तीन देवियां / Teen Deviyan (1965)
- गायक/गायिका: किशोर कुमार
- संगीतकार: एस. डी. बर्मन
- गीतकार: मज़रूह सुल्तानपुरी
- अदाकार: सिमी ग्रेवाल, नंदा, देव आनंद, कल्पना
- Movie : Teen Deviiyan (1965)
- Starring : Dev Anand, Simi Garewal, Nanda
- Lyricist : Majrooh Sultanpuri,
- Singer : Kishor Kumar,
- Music Director : Sachin Dev Burman,