waha kaun hai tera musafir Jayega Kaha Hindi Lyrics
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहां हौन है तेरा…
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाक़ातें – 2
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ…
कोइ भी तेरी, राह न देखे
नैन बिछाये ना कोई
दर्द से तेरे, कोई न तड़पा
आँख किसी की ना रोयी – 2
कहे किसको तू मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ…
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसीके न आयी – 2
कुछ तेरा ना मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ…
- फ़िल्म: गाइड / Guide (1965)
- गायक/गायिका: एस. डी. बर्मन
- संगीतकार: एस. डी. बर्मन
- गीतकार: शैलेंद्र सिंह
- अदाकार: वहीदा रहमान, देव आनंद
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ हिंदी लिरिक्स
Movie : Guide (1965)
Starring : Dev Anand, Waheeda Rehman
Lyricist : Shailendra,
Singer : S D Burman,
Music Director : Sachin Dev Burman,
waha kaun hai tera musafir - वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ हिंदी लिरिक्स
waha kaun hai tera musafir / वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ / Guide (1965)
Reviewed by Unknown
on
दिसंबर 18, 2016
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: