Film Music Composer Omkar Prasad Nayyar Happy Birthday
प्रसिद्ध संगीतकार ओंकार प्रसाद नैय्यर का जन्म: 16 जनवरी 1926 लाहौर में हुआ था- मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ओंकार प्रसाद नैय्यर उर्फ ओ.पी. नैय्यर का रुझान बचपन से ही संगीत की ओर था। । भारत विभाजन के पश्चात उनका पूरा परिवार लाहौर छोड़कर अमृतसर चला आया। जो आगे चल कर हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार बने उनके संगीत का जादू लोगो के सर चढ़ कर बोलता था. जिन्होंने हास्य कलाकारों के लिए भी संगीत दिया-फ़िल्मी सफर
नैय्यर साहब संगीतकार फ़िल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिये 1949 में मुंबई आ गए. उन्होंने फ़िल्म 'आसमान' से अपने सिने कैरियर की शुरूआत की। इस फ़िल्म के लिये उन्होंने सी. एच. आत्मा की आवाज में अपना पहला गाना रिकार्ड करवाया।
सफलता के शिखर पर
आर-पार, सी. आई. डी., तुमसा नहीं देखा आदि एक के बाद एक लगातार हिट फ़िल्में देते हुए ये एक समय एसा आया की वो सबसे महंगे संगीतकार बन गए
खास बात यह है की नैयर साहब ने कभी लता जी के साथ काम नहीं किया.