Kabhi Yaadon Mein-कभी यादों में आऊं-Hindi lyrics
Lyrics Of Kabhi Yaadon Mein Sung By Arijit Singh, Palak Muchhal, Music Composed By Saptaeshi Abhijeet Lyrics Penned By Chhavi Sodhani, Nusrat Badr
तेरी पलकों के साये, में आकर झिलमिलाऊं
मैं वो खुशबू नहीं जो, हवा में खो जाऊ
हवा भी चल रही है, मगर तू ही नहीं है
फिज़ा रंगीन बनी है, कहानी केह रही है
मुझे जितना भुलाओ, मैं उतना याद आऊं
[हां.. हां.. जो तुम ना होते, होता ही क्या हार जाने को] x 2
जो तुम ना होते
होता ही क्या हार जाने को
मेरी अमानत हो तुम, मेरी मोहब्बत हो तुम
तुम्हे कैसे मैं भुलाऊं......
तू आसमान मेरा जहाँ लगे मुझे
तू रास्तों की मंजिलें लगे मुझे
तू ही मेरी चांदनी वो रातों को जो हलकी सी जले
तू ही मेरी शाम-ओ-सेहर, जो मेरे संग चले
हवा भी चल रही है, मगर तू ही नहीं है
फिज़ा रंगीन बनी है, कहानी केह रही है
मुझे जितना भुलाओ, मैं उतना याद आऊँ
ओ.हम्म.
[कभी यादों में आऊं कभी ख़्वाबों में आऊं] -x 2
तेरी पलकों के साये, में आकर झिलमिलाऊं
- Song : Kabhi Yaadon Mein
- Singer : Arijit Singh, Palak Muchhal
- Music Director : Abhijit Vaghani, Saptarshi
- Lyricist : Chhavi Sodhani, Nusrat Badr
- Music Label: T-Series
- Original Credit:-
- Music: Saptaeshi Abhijeet
- Lyrics: Nusrat Badr
कभी यादों में आऊं कभी ख़्वाबों में आऊं-का यह गाना यू ट्यूब पर T-Series के ऑफिसियल पेज पर उपलब्ध हैं...
कभी यादों में आऊं कभी ख़्वाबों में आऊं,Kabhi Yaadon Mein, Arijit Singh, Palak Muchal, Palak Muchhal, Nusrat Badr,
कभी यादों में आऊं कभी ख़्वाबों में आऊं / Kabhi Yaadon Mein / Arijit Singh,
Reviewed by Unknown
on
फ़रवरी 02, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: