इतनी शक्ति हमें देना दाता Itni Shakti Humein Dena Daata Lyrics in Hindi – Ankush

गीतकार : अभिलाष, गायक : पुष्पा पागधरे - सुषमा श्रेष्ठ, संगीतकार : कुलदिप सिंग, चित्रपट : अंकुश (१९८६) / Lyricist : Abhilash, Singer : Pushpa Pagdhare - Sushma Sreshtha, Music Director : Kuldeep Singh, Movie : Ankush (1986)


itni-shakti-humen-de-na-daata-lyrics


इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना




हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए
जाने कैसे ये धरती थमी है

बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे

बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटे सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन

अपनी करुणा को जल तू बहा के,
कर दे पावन हर एक मन का कोना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

हम अँधेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद हो ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पायें अपने किये की
मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से

कल जो गुज़ारा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना

हम चले नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना


इतनी शक्ति हमें देना दाता Itni Shakti Humein Dena Daata Lyrics in Hindi – Ankush इतनी शक्ति हमें देना दाता Itni Shakti Humein Dena Daata Lyrics in Hindi – Ankush Reviewed by Unknown on जुलाई 15, 2017 Rating: 5

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.