Abhi Na Jaao Chhod Kar, Ke Dil Abhi Bhara Nahin - Hindi Lyrics




अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं का यह नगमा 1961 में रिलीज  फिल्म "हम दोनों" से लिया गया हैं, इसमें संगीत दिया हैं जयदेव  जी ने और इस नगमे का बोल लिखा हैं साहिर लुधियानवी जी ने और इस नगमे में अपनी आवाज़ दी हैं मो.रफ़ी जी और   आशा भोसले जी ने.

Abhi-Na-Jaao-Chhod-Kar-Hindi-Lyrics
Abhi Na Jaao Chhod Kar Hindi Lyrics

  Abhi Na Jaao Chhod Kar, Ke Dil Abhi Bhara Nahin - Hindi Lyrics  



अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं..

अभी अभी तो आई हो, अभी अभी तो
अभी अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो..

हवा ज़रा महक तो ले, नजर ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल संभल तो ले ज़रा..

मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ..

अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सूना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं..

सितारे झिलमिला उठे
सितारे झिलमिला उठे, चराग जगमगा उठे
बस अब ना मुझ को टोकना
बस अब ना मुझ को टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा न पाऊँगी कभी..

यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं अभी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं ,अभी ना..


  • Romantic Song: Abhi Na Jaao Chhod Kar
  • Film: Ham Dono  (1961)
  • Music By: Jaidev
  • Lyrics By: Sahir Ludhianvi
  • Singer (s) : Mohammed Rafi, Asha Bhosle 
  • Actor: Dev Anand, Sadhana



यह नगमा यूट्यूब चैनल  RAJAN ADVANI से लिया गया 





  लता और किशोर के रोमांटिक हिट नगमे   










Abhi Na Jaao Chhod Kar, Ke Dil Abhi Bhara Nahin - Hindi Lyrics Abhi Na Jaao Chhod Kar, Ke Dil Abhi Bhara Nahin - Hindi Lyrics Reviewed by Song Lyrics on जून 14, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.