अगर मुझ से मुहब्बत है मुझे सब अपने ग़म दे दो का यह नगमा फिल्म आप की परछाईयाँ से लिया गया हैं, इसमें संगीत दिया हैं मदन मोहन जी ने और इस नगमे का बोल लिखा हैं राजा मेहदी अली खान जी ने और इस नगमे में अपनी आवाज़ दी हैं भूपेंद्र लता मंगेशकर जी ने
![]() |
Agar Mujh Se Muhabbat Hai - Hindi Lyrics |
Agar Mujh Se Muhabbat Hai Mujhe Sab Apane Gham De Do - Lyrics
अगर मुझ से मुहब्बत है मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर इक आँसू मुझे मेरी क़सम दे दो
अगर मुझ से.
तुम्हारे ग़म को अपना ग़म बना लूँ तो क़रार आए
तुम्हारा दर्द सीने में छुपा लूँ तो क़रार आए
वो हर शय जो तुम्हें दुख दे मुझे मेरे सनम दे दो
अगर मुझ से.
शरीक-ए-ज़िंदगी को क्यूँ शरीक-ए-ग़म नहीं करते
दुखों को बाँट कर क्यूँ इन दुखों को कम नहीं करते
तड़प इस दिल की थोड़ी सी मुझेमेरे सनम दे दो
अगर मुझ से.
- Song Title: Agar Mujh Se Muhabbat Hai
- Film: Aap Ki Parchhaiyaan
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Actors(s): Dharmendra, Supriya Choudhury.
यह नगमा यूट्यूब चैनल Shemaroo Filmi Gaane से लिया गया
संगीतकार मदन मोहन जी अन्य सुपर हिट नगमे
- रंग और नूर की बारात / Rang Aur Noor Ki Barat Hindi Lyrics
- हुस्न हाज़िर है मुहब्बत की सज़ा पाने - Laila Majnu (1976)
- इस रेशमी पाज़ेब की झंकार के सदके - Laila Majnu (1976)
- ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं - Heer Ranjha (1970)