(एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई ) यह नगमा 1974 में रिलीज फिल्म "अजनबी" से लिया गया हैं, इसमें संगीत दिया हैं राहुलदेव बर्मन जी ने और इस नगमे का बोल लिखा हैं आनंद बक्षी जी ने और इस नगमे में अपनी आवाज़ दी हैं किशोर कुमार जी ने. और साथ ही इस नगमे में कलाकार की भूमिका निभाई हैं राजेश खन्ना जी और ज़ीनत अमान जी ने
Ek Ajnabi Haseena Se Lyrics - एक अजनबी हसीना से लिरिक्स
एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई
फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई
एक अजनबी.
वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने
जैसे निकल आया घटा से चाँद
चेहरे पे ज़ुल्फ़ें, बिखरी हुई थीं
दिन में रात हो गई
एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई
जान-ए-मन जान-ए-जिगर, होता मैं शायर अगर
कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर
मैं ने ये कहा तो, मुझसे ख़फ़ा वो
जान-ए-हयात हो गई
एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई
खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये
सारी उमर मुझको रहेगा याद
मैं अकेला था मगर, बन गई वो हमसफ़र
वो मेरे साथ हो गई
एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई
फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई
फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई
- Movie : Ajanabee (1974)
- Lyricist : Anand Bakshi,
- Music Director : Rahul Dev Burman,
- Singer : Kishore Kumar,
- Film Stars: Rajesh Khanna And Zeenat Aman
यह नगमा यूट्यूब चैनल Rajshri से लिया गया हैं
राजेश खन्ना के रोमांटिक हिट नगमे
- आते जाते खुबसूरत हिंदी लिरिक्स
- रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दिवाना लिरिक्स
- छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई लिरिक्स
- गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया लिरिक्स