(दिल का भंवर करे पुकार, प्यार का राग सुनो ) यह नगमा 1963 में रिलीज फिल्म "तेरे घर के सामने-" से लिया गया हैं, इसमें संगीत दिया हैं सचिन देव बर्मन- जी ने और इस नगमे का बोल लिखा हैं मजरूह सुलतानपुरी जी ने और इस नगमे में अपनी आवाज़ दी हैं मोहम्मद रफ़ी जी ने. और साथ ही इस नगमे में कलाकार की भूमिका निभाई हैं देवानंद जी और नूतन जी ने.
दिल का भंवर करे पुकार![]() |
Dil Ka Bhanvar Kare Pukaar Lyrics |
प्यार का राग सुनो, प्यार का राग सुनो रे.
फूल तुम गुलाब का
क्या जवाब आपका
जो अदा वो बहार है
आज दिल की बेकली, आ गई ज़बान पर
बात ये है तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे
प्यार का राग सुनो रे....
दिल का भंवर.....
चाहे तुम मिटाना, पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार कि उँचाई
इश्क़ कि गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे
प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर....
इस हसीन उतार पे हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तो गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे
प्यार का राग सुनो.....
आप का ये आँचल, प्यार का ये बादल
फिर हमें ज़मीं पे ले चला
अब तो हाथ थाम लो, इक नज़र का जाम दो
इस नये सफ़र का वस्ता
तुम मेरे साक़िया रे.....
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
- Song Title: Dil Ka Bhanvar Kare Pukaar, Pyaar Ka Raag Suno Re
- Film: Tere Ghar Ke Saamne 1963
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Film Stars: Dev Anand And Nutan
देवानंद के रोमांटिक हिट नगमे
Dil Ka Bhanvar Kare Pukaar Lyrics - दिल का भंवर करे पुकार लिरिक्स हिंदी
Reviewed by Song Lyrics
on
जून 18, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: